22 अप्रैल 2025
रोटरी रॉयल सोलन ने आज इलेक्ट्रो थेरपी शिविर का आयोजन केयर एंड शेयर सपरून मै किया गया। इस कैंप मै काइरोप्रैक्टिक , इलेक्ट्रो थेरपी के लिए निशुःल्क विशाल शिविर लगाया जाएगा, ताकि मरीजाें काे राहत मिल सके।
रोटरी रॉयल के कोचेयरमैन अरुण त्रेहन ने बताया की यह पांच दिवसीय कैंप काइरोप्रैक्टिक, इलेक्ट्रो थेरपी कैंप 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक केयर एंड शेयर नियर गुरुद्वारा सपरून सोलन मैं लगया जा रहा है जिसमे निशुल्क काइरोप्रैक्टिक , इलेक्ट्रो थेरपी से उपचार किया जाएगा । यह कैंप सुबह 11 बजे से 1 :00 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक तक लगाया जाएगा। जिसमे गंगानगर से फिजियोथेरेट भूपिंदर चौधरी व उनकी टीम ने सोलन कि जनता का ईलाज कर रही है ।यह एक विशुद्ध भारतीय चिकित्सा पद्धति है। जिसमें बिना किसी दवा के इलाज किया जाता है। और इस पद्धति के नियमित रूप से करने से बीमारी को जड़ से ही समाप्त किया जा सकता है। यह शिविर कई लोगों के लिए कारगर साबित हो है।और भविष्य में भी प्रयास किया जाएगा कि इस प्रकार का शिविर अधिक समय के लिए लगवाया जाए
फिजियोथेरेट दीपक ने बताया की ने कहा कि आज की इस व्यस्ततम जिंदगी में हर व्यक्ति शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त है,और वह अपने उपचार के प्रति लापरवाही बरत रहा है। यह एक ऐसी पद्धति है जिसके माध्यम से मरीज अपने घर पर भी उपचार कर सकता है। इस उपचार के कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
थेरपी शिविर मै रोटरी रॉयल से सेक्रेटी मनीष तोमर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर अनिल चौहान, जितेंदर भल्ला,रामन शर्मा, मनोज कोहली, देश मित्तर वरुण अत्री, नन्द लाल शर्मा आदि मौजूद रहे