ट्रांसगिरि क्षेत्र के कांडो च्योग व माशू में बादल फटने जैसे हालात पैदा हुए हैं। इलाके में खेतों को खासा नुकसान हुआ है। सांदलवास में बहादुर सिंह व सुरजीत के खेत धंस गए हैं। पहाड़ी से पानी के बहाव के साथ मलबा भी सड़क पर पहुंचा। मलबे का वेग इतना तेज था कि सड़क पर खड़े वाहन तिरछे होकर नीचे की तरफ लुढ़क गए।
गौरतलब है कि इलाके में एक फुटब्रिज पहले ही बह चुका है। माशू से होकर उत्तराखंड के विकास नगर होकर जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। समाजसेवी नत्थू राम ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में ही घर से निकले, चारों तरफ सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात की बारिश से इलाके में काफी नुकसान हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बादल फटने से तबाही हुई है। नत्थू राम ने कहा कि कच्ची ढांक सड़क की भी हालत ठीक नहीं है। इसका लगातार फीड बैक ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिरमौर में बीती रात से बारिश का क्रम फिर शुरू हुआ है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
जामना पंचायत के पटवारी से प्रशासन को मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के कारण नाले का पानी खेतों में चला गया है। इस कारण माशू गांव के बस स्टॉप पर खड़ी गाड़ियां फिसल कर सड़क से बाहर चली गई। तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। एक वाहन को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दो गाड़ियांे को नुकसान नहीं हुआ है।
पटवारी ने सूचित किया कि मौके का मुआयना करने के बाद ये लगता है कि मौके पर बादल नहीं फटा है, लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जमीनें धंसनी शुरू हुई हैं। खेतों को काफी नुकसान हुआ है। उधर, मंगलवार सुबह नाहन-रेणुका जी मार्ग भी मलगोन के समीप अवरुद्ध हुआ है। बड़ी मात्रा में मलबा तेज बहाव के साथ सड़क पर पहुंचा है।
बारिश से आया मलबा।