शहर के कुम्हारहट्टी बायपास पर एक ट्रक और कार के बीच हल्की टक्कर हो गई। यह घटना पेट्रोल पंप के समीप उस समय घटी जब दोनों वाहन एक-दूसरे के करीब से गुजर रहे थे। सुखद बात यह रही कि टक्कर के बावजूद कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, और सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, कार को मामूली नुकसान पहुंचा है। हालांकि, घटना के बाद मामला तूल पकड़ गया जब दोनों चालक एक-दूसरे को दोषी ठहराने लगे। दोनों ने अपने वाहन बीच सड़क पर खड़े कर दिए और सड़क को जाम कर बहस में उलझे रहे। कोई भी पहले हटने को तैयार नहीं था, जिससे काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा और लंबा जाम लग गया।आखिरकार, जाम में फंसे अन्य वाहन चालकों के दवाब और हस्तक्षेप के बाद रास्ता साफ हो सका। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में शीघ्र हस्तक्षेप कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें।