सोलन की नौणी पंचायत में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के लिए दो शेड्स बनाए गए हैं, जहां वे पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन तैयार कर आने-जाने वाले लोगों को परोस रही हैं और अपनी आजीविका कमा रही हैं। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पंचायत का एक सराहनीय प्रयास है।
पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने जानकारी दी कि ये शेड्स जिला प्रशासन की सहमति से लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाए गए हैं। इनका उद्घाटन भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ही किया गया था। उन्होंने कहा कि यह कदम पूरी तरह से वैधानिक और स्वीकृत है, जिसे महिलाओं के स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
हालांकि, कुछ लोगों द्वारा इस पहल पर आपत्ति जताई जा रही है, जिसे प्रधान ने अनुचित बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन, पंचायत और संबंधित विभाग की सहमति के बाद ही यह कार्य हुआ है, और इसका विरोध निराधार है।