सोलन टैंक रोड पर बंद सीवरेज लाइन बनी मुसीबत, एक व्यक्ति के विरोध से काम नहीं कर पा रहा नगर निगम और पुलिस महकमा

सोलन के टैंक रोड पर बंद पड़ी सीवरेज लाइन सिर्फ तकनीकी समस्या नहीं रही, अब यह इलाके के लोगों के लिए डर और बदहाली का कारण बन चुकी है। वर्षों से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे न केवल भारी दुर्गंध फैल रही है, बल्कि लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि नगर निगम इस समस्या को हल करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है – वजह है एक व्यक्ति, जो हर बार मरम्मत कार्य में रोड़ा अटका देता है।आज फिर जब नगर निगम की टीम और पुलिस अधिकारी काम करने पहुंचे, तो उस व्यक्ति ने उनका सामान छीन लिया और लोहे की रॉड से पड़ोसी पर हमला कर दिया। यह कोई पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी वह कभी ईंट, कभी रॉड से हमले कर चुका है। उसकी दहशत इतनी है कि अधिकारी और सफाई कर्मचारी खाली हाथ लौट जाते हैं।

स्थानीय पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता और प्रभावित लोग अब खुलकर बोल रहे हैं – क्या एक व्यक्ति की मनमानी के आगे कार्य नहीं हो पा रहा है। यहाँ तक कि पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। लोगों का जीना दूभर हो चुका है। बच्चे बीमार हो रहे हैं, बुज़ुर्ग दम घुटने से परेशान हैं, और महिलाएं घरों से बाहर नहीं बैठ पा रहीं। सवाल यह है कि पुलिस और अधिकारियों के समक्ष ऐसा हो रहा है। क्या मधुबन कॉलोनी वासियों की समस्या हल नहीं हो पाएंगी। सभी चाहते है कि इस समस्या का कोई स्थाई हल निकलना चाहिए

बाइट पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता और प्रभावित लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *