कसौली के जगजीत नगर रोड पर खजरेट गांव के समीप बीती रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह रही कि सड़क किनारे मिट्टी का ढेर था, जिससे एक कार रुक गई और खाई में गिरने से बच गई।
गाड़ी मालिक ध्रुव शर्मा ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की थी। सुबह उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने रात के समय टक्कर मार दी है। इससे पहले भी इलाके में गाड़ियों के शीशे तोड़ने की घटना हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।