दून निर्वाचन क्षेत्र के कुठार में विस्तार काउंटर का उद्घाटन चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा द्वारा बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री पद्मा छोडोन (HAS) की अध्यक्षता में किया गया।

“जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने वर्धमान चौक ( बद्दी) में नई शाखा और कुठार में विस्तार काउंटर का किया शुभारंभ -पूरे सोलन जिला में बैंक की कुल 35 पूर्ण शाखाओं और 2 विस्तार पटल के साथ बना जिले का प्रमुख बैंक”
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है। बैंक की नई शाखा वर्धमान चौक, बद्दी में स्थापित की गई है, जिसका शुभारंभ माननीय श्री राम कुमार चौधरी, विधायक, दून द्वारा बैंक के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर बैंक चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बताया कि बैंक ग्रामीण जनता को उनके द्वार पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में, दिनांक 19 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे, डूमेहर (अर्की) में एक नई शाखा का उद्घाटन माननीय विधायक ,अर्की ,श्री संजय अवस्थी द्वारा किया जाएगा। साथ ही, कुफटू में एक और विस्तार काउंटर का शुभारंभ माननीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण द्वारा दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा ने बैंक की मजबूत वितीय स्थिती के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त, बैंक शीघ्र ही पट्टा में अपनी पूर्ण शाखा खोलने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि बैंक का सकल लाभ वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹33.58 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹34.64 करोड़ हो गया है।शुद्ध लाभ भी ₹19.71 करोड़ से बढ़कर ₹19.93 करोड़ हो गया है। जमा राशि वर्ष 2024 में ₹1392.57 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में ₹1427.78 करोड़ हो गई है।कार्यशील पूंजी वर्ष 2024 में ₹1826 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में ₹1967 करोड़ हो गई है। कुल व्यवसाय वर्ष 2024 में ₹2003 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में ₹2139 करोड़ हो गया है। ऋण वितरण वर्ष 2024 में ₹611 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में ₹711.37 करोड़ हो गया है।सकल एनपीए में कमी आई है, जो वर्ष 2024 में ₹21.62 करोड़ था, वह घटकर वर्ष 2025 में ₹19.66 करोड़ हो गया है।सकल एनपीए प्रतिशत 3.58% से घटकर 2.76% हो गया है।शुद्ध एनपीए 0% बना हुआ है, जो बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता को दर्शाता है।प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) 100% बना हुआ है।पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 15.57% से बढ़कर 15.96% हो गया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की बैंक ने कई महतवपूर्ण उपलब्धिया हासिल की है जिसमे बैंक ने ₹8.00 करोड़ के निवेश से बासल चंबाघाट, सोलन में एक आधुनिक परिसर का निर्माण सफलतापूर्वक किया है।बैंक ने क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) की सदस्यता प्राप्त की है, जिससे अब छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा।बैंक ने अपने ग्राहकों को बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त किया है।बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से इंटरनेट बैंकिंग की अनुमति हेतु आवेदन किया है और इस वर्ष के भीतर सेवा प्रारंभ करने की योजना है।
24×7 डिजिटल लेन-देन की सुविधा के लिए बैंक ने अपना IFSC कोड प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे अपने स्थानीय बैंक – जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की सभी योजनाओं और सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। बैंक की सेवाएं पारदर्शी, विश्वसनीय और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। बैंक का उद्देश्य प्रत्येक ग्राहक को सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।चेयरमैन ने यह भी दोहराया कि बैंक ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी नई शाखाओं और सेवाओं के माध्यम से अपने विस्तार को जारी रखेगा।
इस अवसर पर बैंक के निदेशक जितेंद्र ठाकुर ,जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण सेन, सक्षम शर्मा , नायब तहसीलदार सूरज सिंह, रीता झा, प्रधान रमेश ठाकुर, कैलाश शर्मा, पुष्पेन्द्र, राकेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *