कृषि विभाग कर रहा किसानों को जागरूक, कीटनाशकों और खादों के सीमित उपयोग पर जोरसोलन।

किसानों की फसल को अधिक उपजाऊ और गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयासरत है। किसानों को आधुनिक व सुरक्षित खेती के गुर सिखाने के लिए विभाग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी सीमा कंसल ने मीडिया को दी।उन्होंने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों को यह समझाना है कि अधिक कीटनाशकों और रासायनिक खादों का उपयोग न करें, बल्कि ज़रूरत के अनुसार संतुलित मात्रा में इनका प्रयोग करें। इससे न केवल फसल की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बनी रहेगी।सीमा कंसल ने कहा कि किसानों को बताया जा रहा है कि कौन-सी खाद उपयोग करनी है और कौन-सी नहीं, ताकि पर्यावरण और सेहत दोनों सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो किसान खादें बेचना चाहते हैं, उन्हें कृषि विभाग से अनिवार्य प्रशिक्षण लेना होगा। यदि कोई बिना प्रशिक्षण के खाद बेचता है, तो उसे इस क्षेत्र के प्रशिक्षित व्यक्ति को नौकरी पर रखना अनिवार्य होगा।हिमफैड और इफको जैसी संस्थाएं इस जागरूकता अभियान में विभाग का सहयोग कर रही हैं।बाइट सीमा कंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *