जिले में ज़रूरतमंद और गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से सस्ती राशन की दुकानों का विस्तार किया जा रहा है। जिला सोलन में सात नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसकी पुष्टि खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक श्रवण कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि डीसी सोलन के आदेशों पर यह दुकाने जिला में खोली जा रही है। जिसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक श्रवण कुमार ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को सही समय पर सस्ता राशन उपलब्ध करवाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोलन के पड़ग, कुनिहार के कोरटी, कोटलू, नालागढ़ के मउआ, बायला, गुनाह खुर्द और धर्मपुर में उचित मूल्य की नई दुकानें प्रस्तावित की गई हैं। जो भी नागरिक इन दुकानों के संचालन के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस पहल से न केवल गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा, बल्कि स्वरोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
बाइट खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक श्रवण कुमार