कृषि उपज मंडी समिति सोलन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे अधिक लाभ अर्जित करते हुए अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह जानकारी एपीएमसी सोलन के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि समिति ने इस वर्ष करीब 17 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है, जो अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है।रोशन ठाकुर ने कहा कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, ईमानदारी और पारदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि एपीएमसी में वर्षों से लंबित पड़ी लेनदारियों की वसूली की गई और संस्था के भीतर मौजूद सभी ‘चोर दरवाजों’ को पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे राजस्व में बड़ा सुधार आया।उन्होंने कहा कि अब तक एपीएमसी सोलन का अधिकतम लाभ 11 करोड़ रुपए तक सीमित था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 17 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। भविष्य को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि यह सफलता का सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा और आने वाले वर्ष में संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।byte रोशन ठाकुर