राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में आने वाले देवी देवताओं पर आधारित है यह गाना

मेला में बड़ा देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट की अगुवाई में शामिल होते हैं 100 से अधिक देवी-देवता जोगिंदर नगर जतिन लटावा
जोगिन्दर नगर, 31 मार्च-जोगिन्दर नगर में प्रत्येक वर्ष एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला पर आधारित लगी लघु शिवरात्रि जोगिन्दर नगरा म्हारे शीर्षक से आज वीडियो गाना जारी किया गया। राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने आज इस गाने का पोस्टर जारी कर विधिवत लॉचिंग की। इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय राशपा, एपीआरओ राजेश जसवाल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने कहा कि जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला देवी-देवताओं को समर्पित है। इस मेले में चौहारघाटी के बड़ा देव श्री हुरंग नारायण तथा पहाड़ी बजीर देव श्री पशाकोट की अगुवाई में लगभग एक सौ से अधिक देवी-देवता शामिल होते हैं। देवी-देवताओं के आगमन से पूरा जोगिन्दर नगर क्षेत्र देवमयी हो जाता है। उन्होंने कहा कि देव आस्था हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है तथा देव भूमि हिमाचल प्रदेश में देवी-देवताओं के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। जोगिन्दर नगर मेला से जुड़ी देव संस्कृति को संजोने के दृष्टिगत यह गाना तैयार किया गया है तथा इसे समस्त देवी-देवताओं को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि यह गाना निश्चित तौर पर लोगों को पसंद आएगा तथा प्रदेश की समृद्ध देव संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में भी अहम कड़ी साबित होगा।
यह गाना एसडीएम जोगिन्दर नगर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज व एक्स अकाउंट के साथ-साथ एपीआरओ जोगिन्दर नगर के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध रहेगा। एसडीएम ने इस गाने से जुड़े सभी जनों का भी आभार जताया है।
संगीत अध्यापिका मृदुला शर्मा ने गाने को किया है कलम व स्वरबद्ध, तिलक शर्मा ने दिया है संगीत
लगी लघु शिवरात्री जोगिन्दर नगरा म्हारे गाने को राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की संगीत प्राध्यापिका मृदुला शर्मा ने कलम व स्वरबद्ध किया है जबकि सहयोग अबीश, कार्तिक व मोहित का रहा है। गाने का निर्देशन एवं संगीत तिलक शर्मा ने दिया है। गाने की रिकॉर्डिंग मूवी वल्र्ड स्टूडियो जोगिन्दर नगर में की है।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय राशपा व एपीआरओ राजेश जसवाल के अतिरिक्त गायिका एवं संगीत प्राध्यापिका मृदुला शर्मा, संगीतकार व निर्देशक तिलक शर्मा, अबीश, कार्तिक व मोहित सहित गाने से जुडऩे अन्य सभी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *