हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस नेता सुरेंद्र सेठी के घर शोक प्रकट करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कम, बल्कि अपनी “कुर्सी की लड़ाई” ज्यादा लड़ रही है।
BJP के अंदर कौन किससे लड़ रहा है?
सीएम सुक्खू ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता जनता के मुद्दों को छोड़कर एक-दूसरे से ही जूझ रहे हैं। उनका ध्यान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने से ज्यादा इस बात पर है कि कौन कितने कार्यकर्ता लेकर आया और कौन पीछे रह गया।
“BJP में सबका अपना-अपना दल” – सुक्खू का कटाक्ष
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “BJP में गुटबाजी इतनी बढ़ गई है कि अब पार्टी के अंदर ही अलग-अलग दल बन गए हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ एकजुट होने की बजाय भाजपा नेता एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने में व्यस्त हैं।
“कुर्सी का मोह छोड़िए, जनता की सुनिए”
सीएम सुक्खू ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष को लोकतांत्रिक अधिकार है कि वह सरकार के खिलाफ आवाज उठाए, लेकिन भाजपा की प्राथमिकता जनता के मुद्दे नहीं, बल्कि अपनी कुर्सी बचाना और पार्टी के अंदर समीकरण साधना है।
“BJP को पहले खुद को बचाने की जरूरत”
जाते-जाते सुक्खू ने BJP को करारा तंज मारते हुए कहा, “सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बाद में करिए, पहले अपनी ही पार्टी को बचा लीजिए!”