वनों में आग पर नियंत्रण के लिए विभिन्न निकायों एवं स्थानीय लोगों का सहयोग आवश्यक – मनमोहन शर्मा

उपायुक्त सोलन एवं ज़िला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि नगर निकायों, ग्राम पंचायतों व स्थानीय लोगों की सहभागिता से ही दावानल की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। मनमोहन शर्मा आज यहां वनो में लगने वाली अग्नि पर नियंत्रण के लिए आयोजित तृतीय अम्ब्रेला समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि वन विभाग द्वारा अग्नि नियंत्रण के लिए ज़िला में 94 अति संवेदनशील वन क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इन क्षेत्रों की समुचित निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वनों में आग लगने की घटनाओं की सूचना आपातकालीन टोल फ्री नम्बर 1077 पर दी जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मियों के मौसम में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में वन क्षेत्रों में लगने वाली आग की घटनाओं को न्यून करने के लिए पूर्व की भांति ग्राम पंचायत स्तर पर ठीकरी पहरा लगाया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि वनों की आग को रोकने के लिए मनरेगा श्रमिकों का उपयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने इस दिशा में वन एवं ग्रामीण तथा पंचायती राज विभाग को उचित समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत वनों में तालाब निर्माण के निर्देश दिए ताकि वनों में लगने वाली आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभा बैठकों में भी लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों को समय-समय पर ड्रोन के माध्यम से भी वनों की निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
मनमोहन शर्मा ने वन विभाग को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में भी बच्चों को वनों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दैनिक रिपोर्ट फायर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित बनाएं।
वन मण्डलाधिकारी उर्वशी ठाकुर ने बैठक में वनों में आग लगने के कारणों तथा इस पर शीघ्र काबू पाने के उपायों के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं से निपटने के लिए सोलन ज़िला में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, वनमण्डलाधिकारी कुनिहार राजकुमार शर्मा, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त बिमला कश्यप, गृह रक्षा समादेशक संतोष शर्मा, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ. देवराज कश्यप सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *