सोलन नगर निगम में पानी के बिलों में भारी बढ़ोतरी की संभावना को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कश्यप ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की मंशा ठीक नहीं है, क्योंकि मेयर, पार्षदों और स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया था कि पानी के बिल कम किए जाएंगे। लेकिन आईपीएच विभाग पिछले दो महीनों से पांच गुना बढ़ी कीमतों पर बिल वसूल रहा है, जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ने वाला है।
कश्यप ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार तुरंत इस बढ़ी हुई दर को वापस नहीं लेती, तो भाजपा उग्र प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और। स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, और जनता से किया गया वादा सिर्फ छलावा बनकर रह गया।उन्होंने प्रदेश सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि यदि बिलों की दरें कम नहीं हुईं, तो भाजपा सोलन में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। जनता के हक के लिए भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी और सरकार को इस फैसले को वापस लेने के लिए मजबूर करेगी।
बाइट राजेश कश्यप