संगीत के सुरों से चमकी तकदीर: बस स्टैंड से स्टेज तक कांगड़ा के तुषार की प्रेरणादायक कहानी

कहते हैं कि अगर मेहनत और हुनर में सच्चाई हो तो एक न एक दिन सफलता जरूर कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ हुआ कांगड़ा के युवा गायक तुषार के साथ, जो कभी बस स्टैंड पर सड़क किनारे बैठकर अपनी मधुर आवाज में गीत गाया करता था। आम राहगीर उसके सुरों में खो जाते, लेकिन किस्मत ने उसका साथ तब दिया जब उसके गाए गीत राम आएँगे तो अंगना सजाऊंगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो के वायरल होते ही तुषार की जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया। जिस कलाकार को कल तक कुछ ही लोग जानते थे, आज वही तुषार पूरे हिमाचल और देश के कई हिस्सों में स्टेज शो कर रहा है। उसकी आवाज और गायकी ने उसे न केवल पहचान दिलाई, बल्कि लोगों के दिलों में भी बसा दिया।तुषार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उसे भारतीय सेना के एक विशेष कार्यक्रम में, देहरादून में प्रस्तुति देने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में तुषार ने अपनी जादुई आवाज से ऐसा समां बांधा कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। जवानों ने तुषार के गानों का दिल खोलकर आनंद लिया और उसे जमकर सराहा।तुषार की यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को सच करने की हिम्मत रखते हैं। उसने साबित कर दिया कि अगर आपके अंदर हुनर और आत्मविश्वास है, तो कोई भी मुश्किल आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। तुषार का सफर बस स्टैंड से स्टेज तक का सफर सिर्फ उसकी मेहनत, लगन और प्रतिभा का नतीजा है।आज तुषार सिर्फ हिमाचल का नहीं, बल्कि पूरे देश का उभरता सितारा बन चुका है। उसकी यह सफलता उन हजारों उभरते कलाकारों के लिए एक संदेश है – सपने देखो, मेहनत करो और अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो, सफलता जरूर मिलेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *