नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में चमके कसौली के होनहार

विधायक ने किया सम्मानितदून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने आज जगजीत नगर अकेडमी के उन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आयोजित नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर हिमाचल और सोलन का नाम रोशन किया। कसौली पहुंचने पर स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जल शक्ति विभाग को 15 लाख रुपये और लोक निर्माण विभाग को 26 लाख रुपये की योजनाओं की राशि जारी करने की घोषणा की। विधायक चौधरी ने इस मौके पर कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि कसौली के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों और कोच मनदीप मन्नू को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा और कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।बाइट विधायक राम कुमार चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *