सोलन में आज स्वास्थ्य विभाग विश्व टीबी दिवस मना रहा है। यह कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जहां उन पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए और लोगों को जागरूक किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी गगन हंस ने बताया कि इस कार्यक्रम में 35 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो पंचायतें छह मानकों को पूरा कर चुकी हैं, उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। इस बार 24 पंचायतें पहले स्तर को हासिल कर ब्रोंज श्रेणी में आई हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 11 थी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी गगन हंस ने बताया कि इस वर्ष विश्व टीबी दिवस की थीम हां हम टीबी को खत्म कर सकते हैं रखी गई है और पंचायतों के सहयोग से यह लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जा सकता है। टीबी एक घातक बीमारी है, जिसकी मृत्यु दर अधिक होती है, इसलिए इसे जड़ से समाप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में टीबी के लक्षण, जांच और इलाज को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि लोग स्वयं आगे आएं और टीबी की जांच करवाएं, क्योंकि यह बीमारी दवा से पूरी तरह ठीक हो सकती है। जितनी जल्दी जांच होगी, उतनी ही जल्दी इलाज संभव है। जागरूकता और समय पर इलाज से टीबी को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।
बाइट जिला कार्यक्रम अधिकारी गगन हंस