मनमोहन शर्मा से मुलाकात कर पंचायत प्रधान के पति पर पंचायत के कामों में हस्तक्षेप करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के बारे में शिकायत पत्र दिया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पति प्रधान पंचायतों के कामो में अपने हस्ताक्षर करता है और उसकी पत्नी केवल नाम की ही प्रधान है पंचायत मीटिंग कि निर्माण कार्य में भी प्रधान नहीं पहुंचती है और पंचायत के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधान के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और पंचायत में प्रधान के आने पर रोक लगाई जाए तथा पंचायत में प्रधान के हुए हस्ताक्षर की जांच विजिलेंस विभाग बद्दी से करवाई जाए और ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में आदेश दिए जाएं।