हिमाचल की पहली इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी को विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दिखाई हरी झंडी, जनता को समर्पित

 

हिमाचल की पहली इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी को विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दिखाई हरी झंडी, जनता को समर्पित

कसौली के माननीय विधायक श्री विनोद सुल्तानपुरी जी ने आज हिमाचल प्रदेश की पहली इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शादियाना पंचायत की जनता को समर्पित किया। यह कार्यक्रम शनि देव मंदिर, थड़ी (शादियाना पंचायत) में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने पहले शनि देव की पूजा-अर्चना की और फिर गाड़ी को रवाना किया।

इस अवसर पर सुबाथु छावनी की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती रिद्धि पाल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। विधायक सुल्तानपुरी ने पंचायत की जनता को इस आधुनिक सुविधा के लिए बधाई दी और पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

विधायक ने की ये घोषणाएं:

✔️ युवाओं के खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपये की मंजूरी
✔️ क्वालग से सुबाथु को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के लिए 5 लाख रुपये
✔️ पनु, क्वालग, तुनी, जोहार और गद्दो गांव की जलापूर्ति सुधारने के लिए एक सबमर्सिबल पंप

पंचायत ने किया अधिकारियों का धन्यवाद

पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग देने के लिए सुबाथु छावनी अधिकारी श्रीमती रिद्धि पाल जी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के बाद पंचायत द्वारा जनता के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति:

🔹 बीडीओ सोलन श्री रमेश शर्मा
🔹 बीडीसी सदस्य देवेंद्र शर्मा
🔹 शादियाना पंचायत प्रधान सपना ठाकुर
🔹 प्रधान हरीश कुमार, प्रधान संजीव ठाकुर
🔹 उप प्रधान हरदेव ठाकुर
🔹 वार्ड सदस्य – धनीराम ठाकुर, देव राज, नंदलाल ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, संजय ठाकुर, मनीष शर्मा, रवि ठाकुर, सुषमा देवी, बाबूराम, निर्मला देवी

यह कदम क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, जिससे पंचायत को आधुनिक कूड़ा प्रबंधन प्रणाली का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *