सस्वास्थ्य विभाग 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाने जा रहा है, जिसमें उन पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने टीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग पिछले काफी समय से टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है और इस अभियान में अब पंचायतें व उनके प्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित रंजन ने कहा कि टीबी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन जब तक स्थानीय स्तर पर समर्थन नहीं मिलेगा, तब तक इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं होगा। खुशी की बात यह है कि कई पंचायतों में टीबी पूरी तरह खत्म हो चुका है, और इस सफलता के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य उन पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करना है, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण सहयोग दिया। इससे न केवल उनका मनोबल बढ़ेगा, बल्कि अन्य पंचायतें भी इस अभियान में प्रेरित होकर अपनी भागीदारी निभाएंगी। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि पूरे क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाया जाए और इस दिशा में कार्य और तेज किया जाएगा।बाइट मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित रंजन