सोलन में चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा: पति ने रची गजब की साजिश, ‘जिंदा’ पत्नी को मरा बताकर 85 लाख की ठगी का खेल

सोलन में धोखाधड़ी का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे 

सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं। एक शातिर पति ने अपनी ही जिंदा पत्नी को कागजों में ‘मृत’ दिखाकर बीमा कंपनी से 85 लाख रुपये हड़पने की खौफनाक साजिश रच डाली। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था! बैंक के अधिकारियों की चौकस निगाह और पत्नी की सतर्कता से पूरी साजिश बेनकाब हो गई।

जब ‘मृत’ पत्नी खुद पहुंची नगर निगम, उड़ गए होश!

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब जिस महिला को ‘मृत’ घोषित किया गया था, वह खुद अपने जिंदा होने का सबूत लेकर नगर निगम पहुंच गई। जब उसने देखा कि सरकारी दस्तावेजों में उसे मृत दिखाया जा चुका है, तो उसके होश उड़ गए। नगर निगम के अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए कि आखिर यह कैसे हुआ? तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और फिर जो खुलासे हुए, उसने पूरे शहर को हिला दिया!

पति निकला मास्टरमाइंड, रची थी खतरनाक साजिश!

जांच में सामने आया कि इस शातिर खेल का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का ही पति विशाल था। उसने अपनी पत्नी मोनिका को ‘मारने’ की योजना महीनों पहले ही बना ली थी। इसके लिए उसने पहले एक जालसाज सुरेश शर्मा से संपर्क किया, जो फर्जी कागजात बनाने में माहिर था। इसके बाद नगर निगम के एक भ्रष्ट कर्मचारी को अपने साथ मिलाया और बड़ी चालाकी से पत्नी का ‘मृत्यु प्रमाण पत्र’ तैयार करवा लिया।

बीमा राशि निकालने पहुंचा, लेकिन फंस गया!

विशाल ने यह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर बैंक और बीमा कंपनियों से 85 लाख रुपये की क्लेम राशि निकालने की कोशिश की। लेकिन यहां उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई! बीमा कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने मामले की जांच के लिए कर्मचारी को विशाल के घर भेज दिया।

बैंक अधिकारी पहुंचे घर, ‘मृत’ महिला को देखकर पैरों तले खिसकी जमीन!

जब बैंक अधिकारी जांच के लिए विशाल के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई! जिस महिला को ‘मृत’ बताया गया था, वह सामने खड़ी थी और पूरी तरह स्वस्थ थी।

पत्नी को पता चला तो रो पड़ी, कहा- ‘कैसे कोई अपनों के साथ कर सकता है ऐसा धोखा?’

जब मोनिका ने अपने ही नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र देखा, तो उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा, “मैं तो जिंदा हूं, फिर मेरे ही पति ने मुझे मरा कैसे दिखा दिया?”

फर्जीवाड़े का शिकार बनी पत्नी पहुंची पुलिस के पास, फिर हुआ बड़ा खुलासा!

मोनिका ने बिना देर किए नगर निगम जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहां से मामला सीधा पुलिस तक पहुंचा और फिर जांच शुरू हुई। एएसपी सोलन राजकुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस जालसाजी की तह तक जाने का फैसला किया।

पुलिस ने जाल बिछाया, परत-दर-परत खुलती गई साजिश!

जांच में पता चला कि विशाल ने सिर्फ अपनी पत्नी को  मरा ही नहीं दिखाया, बल्कि इसके लिए बाकायदा  मौत की स्क्रिप्ट  भी तैयार की थी। उसने कागजों में ऐसा दिखाया कि मोनिका की ‘स्वाभाविक मौत’ हो चुकी है और वह अब 85 लाख रुपये के बीमा क्लेम का हकदार है।

गिरफ्तारी के बाद पति ने कबूला जुर्म, बोले- पैसे के लालच में उठा लिया यह कदम! 

पुलिस ने विशाल, जालसाज सुरेश शर्मा और नगर निगम के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में विशाल ने कबूल किया कि वह पैसों की लालच में अंधा हो गया था और उसने सोचा कि यह फर्जीवाड़ा कभी पकड़ा नहीं जाएगा।

एक गलती से हुआ पूरा प्लान फेल! 

अगर बैंक के अधिकारी बिना जांच किए पैसे जारी कर देते तो शायद यह फर्जीवाड़ा कभी सामने नहीं आता। लेकिन मोनिका की सतर्कता और बीमा अधिकारियों की सूझबूझ से यह शातिर प्लान पूरी तरह फेल हो गया।

अब पुलिस खंगाल रही है और कड़ियां! 

एएसपी सोलन के अनुसार, इस फर्जीवाड़े में और खुलासे भी  हो सकते हैं। पुलिस अब इस गहरी साजिश की पूरी परतें खोलने में लगी है। इस मामले ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोई अपने ही जीवनसाथी के साथ इतना बड़ा धोखा कैसे कर सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *