हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम एक बार फिर तांडव मचा सकता है। सोमवार सुबह कुल्लू में क्लाउड बर्स्ट (cloud burst) तो मौसम विभाग के अनुसार आगे भी इस तरह की घटनाएं होने की संभावना जताई गई है। मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे प्रदेश पर भारी साबित हो सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट (orange alert) भी जारी किया गया है।
वहीं मानसून का सिलसिला प्रदेश में जारी रहने का अनुमान है। 21 तारीख तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के सात से आठ जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने और फ्लैश फ्लड (flash flood)जैसी घटनाएं होने का भी अंदेशा है।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि बादल फटने की घटना कुल्लू के गांव से रिपोर्ट की गई है। इसमें ह्यूमन लॉस (human loss) के साथ-साथ जान संपत्ति के नुकसान की भी रिपोर्ट है। सुरेंद्र पाल ने कहा कि अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद प्रदेश में येलो अलर्ट (yellow alert) रहेगा।
उन्होंने बताया कि 20 तारीख के आस-पास फिर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 सेंसिटिव जिलों में फिर भारी बारिश हो सकती है इसमें शिमला, कुल्लू ,मंडी, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर समेत कांगड़ा जिला शामिल है।