पंडोह में सिल्ट व गाद हटाने का कार्य शुरू, मनरेगा मजदूरों व JCB ने संभाली कमान

पंडोह बाजार (Pandoh) में बीती 9 और 10 जुलाई को आई भीषण बाढ़ के कारण करीब 50 घरों और 40 दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा था। इन घरों और दुकानों में बाढ़ के पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में सिल्ट और गाद आ गई थी।

जलस्तर घटने के बाद पानी का कहर तो वापिस लौट गया, लेकिन अपने पीछे मलबे के रूप में छोड़ गया था, ढेर सारी सिल्ट और गाद।  इसी सिल्ट और गाद के कारण लोगों के घरों में रखा सारा सामान तहस-नहस हो गया था। शुरूआती दौर में अधिकतर दुकानदारों ने अपने स्तर पर मजदूर लगाकर दुकानों की सिल्ट तो साफ कर दी थी, लेकिन घरों में जमा सिल्ट को हटाना शेष रह गया था।

मंडी जिला प्रशासन के निर्देशों पर बाजार और बड़े स्थानों पर जमा सिल्ट को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जेसीबी (JCB) मशीन लगाई गई है। जबकि घरों और संकरे स्थानों पर जमा सिल्ट और गाद को हटाने के लिए मनरेगा के मजदूर काम पर लगाए गए हैं। इसके लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन का आभार जताया है। स्थानीय निवासी रोहित कुमार, खोविंदर ठाकुर और रामपाल आदि ने बताया कि सिल्ट हटाने का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। इसके लिए सरकार, प्रशासन, विभाग और पंचायत का आभार।

ग्राम पंचायत पंडोह की प्रधान गीता देवी ने बताया कि पंडोह बाजार के 50 घरों में 40 से सिल्ट और गाद हटा दी गई है जबकि बाकी घरों से भी गाद हटाने का कार्य जारी है। यह कार्य मनरेगा मजदूरों के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसी के तहत कार्य किया जा रहा है, और लोगों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।