पी. एम. श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत साइबर सुरक्षा पर बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के में मुख्य वक्ता कर्म ठाकुर पुलिस विभाग आनी ने विस्तार से साइबर अपराध पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता ने प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर अपराधों पर चर्चा करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। इसमें साइबर ठग धोखे से दूसरे लोगों को तरह तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा कर भारी नुकसान पहुंचाते है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी कोई भी निजी जानकारी नहीं देनी चाहिए । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए जागरूकता ही बचाव है।
कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूल योजना पर कुंदन शर्मा प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ने प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने मुख्य वक्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय स्टाफ और बच्चों को अपना संबोधन देते हुए साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
साइबर सुरक्षा और अपराध पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन युग दत्त शर्मा प्रवक्ता कंप्यूटर विज्ञान ने किया । इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित समस्त कार्यकारिणी , पुलिस विभाग से राजकुमार सहित विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में साइबर सुरक्षा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
