दिनांक 12 मार्च, 2025 को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में होली के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा दिए गए प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने होली के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को समझाया। छात्रों ने बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत, आपसी सद्भाव और प्रेम का प्रतीक है, जिसे हमें उल्लासपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाना चाहिए।
इसके बाद गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण संदेश दिया कि होली खेलते समय हमें केवल सूखे रंगों का उपयोग करना चाहिए, जल अपव्यय से बचना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें, जिससे किसी को असुविधा न हो और त्योहार का आनंद सभी को समान रूप से मिले।
जहाँ विद्यालय में एक तरफ होली का त्यौहार मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ़ कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के छात्रों के लिए ‘जल संरक्षण’ पर नृत्य नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की गई । नृत्य नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि हमें होली खेलते समय पानी व्यर्थ में नहीं बहने देना है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद के छात्रों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रदर्शन किया तथा सभी को अपने नाटक तथा नृत्य के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया ।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की।
नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का परिणाम-
प्रथम – ऋग्वेद सदन
द्वितीय – यजुर्वेद सदन
तृतीय – अथर्ववेद सदन
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होली उत्सव पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित ।
