जिला सोलन के परवाणु में घी का सैंपल फेल होने से हड़कंप मच गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में यह घी गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरा, जिससे इसके मिलावटी होने की आशंका जताई जा रही है। विभाग ने संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में विभाग अब नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। गौर तलब है कि मिलावटी घी का सेवन करने से लोगों की सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है। इससे पाचन संबंधी बीमारियां, पेट में संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। खाद्य विभाग जल्द ही अन्य दुकानों से भी सैंपल लेकर उनकी जांच करेगा और दोषी पाए गए दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण भारद्वाज ने बताया कि होली के मद्देनजर मिठाइयों और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिलेभर के खाद्य निरीक्षकों को जांच का टारगेट दिया गया है। विभाग लगातार मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, ताकि लोगों तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुंच सके। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। अगर दुकानदार दोषी पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना या लाइसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई हो सकती है। बाइट सहायक आयुक्त अरुण भारद्वाज