धर्मपुर हिट एंड रन केस: आरोपी अमरीक सिंह गिरफ्तार, 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

धर्मपुर, सोलन: तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई टक्कर के बाद फरार हुए आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! 4 मार्च 2024 को धर्मपुर कसौली चौक पर हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी अमरीक सिंह (40) निवासी तरणतारन, पंजाब को धर दबोचा है।

क्या था मामला?
शिमला निवासी रण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 4 मार्च की शाम जब वह अपनी स्कूटी (HP-08A-6984) पर सोलन से परवाणू जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार (PB-46AC-9494) ने उन्हें टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया, और घायल स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया।

पुलिस ने धारा 279, 337 IPC और 187 MV Act के तहत मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश जारी थी।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस टीम ने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालकर मालिक अमरीक सिंह की पहचान की, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिला और लगातार फरार चल रहा था। आखिरकार 11 मार्च 2025 को धर्मपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार भी जब्त कर ली।

कोर्ट में पेशी, 5 दिन की न्यायिक हिरासत!
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

क्या आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा? क्या यह मामला और गंभीर धाराओं में बदल सकता है? बने रहिए, इस सनसनीखेज केस की आगे की अपडेट के लिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *