सोलन के देऊंघाट में हेडपंप के लिए की जा रही बोरिंग अब जानलेवा साबित हो रही है! बोरिंग से निकला मलबा सीधे सड़क पर फैल गया है, जिससे यहां फिसलन खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है। इस कारण दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं, क्योंकि गाड़ियों के टायर बार-बार स्किड हो रहे हैं।
मंगलवार सुबह एक बाइक फिसलकर गिर गई। गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता! स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क की सफाई करवाई जाए, नहीं तो यह जगह दुर्घटनाओं का अड्डा बन सकती है!
