ग्लैंडर्स बीमारी का मामला जोगिंदर नगर में सामने आने के बाद सोलन जिला पशुपालन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा घोड़ा प्रजाति के पशुओं की सावधानीपूर्वक जांच की गई, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जिससे विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि, सतर्कता बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि यह बीमारी जिले में न फैले।पशुपालन विभाग सोलन ने पशुपालकों और ग्रामीणों के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यदि आपको अपने क्षेत्र में किसी पशु में ग्लैंडर्स के लक्षण नजर आएं, तो बिना देर किए पशुपालन विभाग से संपर्क करें।पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि ग्लैंडर्स एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो घोड़ों, खच्चरों और गधों को प्रभावित करती है। यह बीमारी मनुष्यों में भी फैल सकती है और जानलेवा हो सकती है। यदि किसी पशु में इसके लक्षण पाए जाते हैं, तो संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उसे तुरंत मारना आवश्यक होता है।बाइट पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा