सोलन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया, माताओं ने निकाली नशे के खिलाफ रैलीसोलन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माताओं ने एक अनूठी पहल करते हुए नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से उन्होंने समाज को स्पष्ट संदेश दिया कि अब माताएं जाग चुकी हैं और अपने बच्चों को नशे से दूर रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएंगी। उन्होंने समाज की अन्य महिलाओं से भी इस मुहिम में साथ देने की अपील की।इस अवसर पर सोलन की एसडीएम कविता बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि इस रैली में स्कूल के विद्यार्थियों और रेड क्रॉस के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने माताओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी समाज को कमजोर कर रहा है।महिला दिवस पर एसडीएम कविता बंसल और ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष एमएस पंवार ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करें, बड़े लक्ष्य निर्धारित करें और नशे से स्वयं भी दूर रहें तथा समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस पहल को सोलन में काफी समर्थन मिला और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।उन्होएँ कहा कि महिलाऐं ही समाज को नशे से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।  इस लिए आज यह रैली का आयोजन किया गया है। byte  एसडीएम कविता बंसल और ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष एमएस पंवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *