सोलन, 7 मार्च 2025 – उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन श्री मोहिन्दर चन्द पिरता जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रिव्यु बैठक का आयोजन जिला कल्याण कार्यालय के सभागार में किया गया। इस बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी सोलन श्री राज कुमार पराशर जी सहित चार ब्लॉकों के BEEO अधिकारी एवं सभी केंद्राध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में कंडाघाट से 18, धर्मपुर से 22, कुठार से 10 और सोलन शिक्षा खंड से 12 केंद्राध्यक्ष उपस्थित रहे। इस बैठक के संपूर्ण प्रबंधन का सफल आयोजन BLOCK ELEMENTARY EDUCATION OFFICER SOLAN श्री हरि राम चन्देल एवं समस्त सोलन के केंद्राध्यक्षों द्वारा किया गया।
बैठक में उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री मोहिन्दर चन्द पिरता द्वारा केंद्राध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इनमें मुख्य रूप से:
बच्चों को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उपाय।
VSK पोर्टल पर स्मार्ट उपस्थिति को 1 अप्रैल 2025 से अनिवार्य बनाना और 100% सुनिश्चित करना।
विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास।
मिड-डे मील के मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करना, प्रत्येक बुधवार को छात्रों को अंडे एवं ताजे फल उपलब्ध कराना।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संसाधनों को आपस में साझा करना।
शिक्षकों की कक्षा कक्ष में 100% उपस्थिति सुनिश्चित करना ताकि छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि हो।
प्रत्येक विद्यालय को सुंदर, आकर्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु प्रेरित करना।
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कर कमलों द्वारा बैठक में एक SOP का विमोचन किया गया, जिसे सभी विद्यालयों तक पहुँचाया जाएगा। इस बैठक में जिला कल्याण अधिकारी जी.एस. नेगी एवं तहसील कल्याण अधिकारी सुरिंदर शर्मा ने युवाओं को नशे से बचाने के उपायों पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त, डाइट सोलन से गोबिंद ठाकुर ने U-Dise और सोशल ऑडिट SAFT पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। बैठक में BEEO ऑफिस सोलन से राजेश शर्मा, BEEO धर्मपुर, BEEO कंडाघाट एवं BEEO कुठार से राजिंदर कुमार भी उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी सोलन श्री हरि राम चन्देल ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बैठक को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
{मोहिन्दर चन्द पिरता}उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, सोलन