हिमाचल के सितारों ने छेड़ा  नशे को ना, जीवन को हां!   अभियान: युवाओं को जागरूक करने सोलन में खेली क्रिकेट, दिया नशा मुक्त जीवन का संदेश

 


सोलन, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल की पहचान बन चुके लोकप्रिय कलाकारों ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में एकजुट होकर ऐतिहासिक पहल की है। नशे को ना, जीवन को हां!  नामक इस अभियान की शुरुआत सोलन से हुई, जहाँ नाटी किंग कुलदीप शर्मा, कुमार साहिल, सुनील मस्ती और विक्की राजटा जैसे युवाओं के चहेते सितारों ने युवा शक्ति को जागरूक करने का बीड़ा उठाया।

सेलिब्रिटीज़ ने कहा: “नशा नहीं, जीवन से प्यार करो!”

इन कलाकारों ने सोलन में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का संदेश दिया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा, जिनके गीतों पर हिमाचल का हर युवा थिरकता है, ने कहा, “हमारी संस्कृति और प्रकृति की खूबसूरती को नशे की आदतों से बर्बाद नहीं होने देंगे। युवा हिमाचल की ताकत हैं, इन्हें नशे की ज़ंजीरों में जकड़ने नहीं देंगे!” वहीं, कुमार साहिल ने युवाओं से अपील की, “अपनी ऊर्जा को स्पोर्ट्स, म्यूजिक और समाज की भलाई में लगाएँ। नशा आपके सपनों को कमज़ोर करता है।”

क्रिकेट के बल्ले-गेंद से उड़ाया नशे का “स्टंप”

इस अभियान के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में सेलिब्रिटीज़ ने युवाओं के साथ खेलकर टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। सुनील मस्ती और विक्की राजटा ने मैच के दौरान चुटकुलों और गीतों के साथ भीड़ को लहराया, लेकिन साथ ही गंभीरता से कहा, “हमारे लाखों फ़ॉलोवर्स युवा हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि उन्हें गलत रास्ते पर न जाने दें।”

लक्ष्य: हिमाचल बने “युवा शक्ति” की मिसाल नारा गूँजा: “नशा नहीं, हिमाचल की शान बढ़ाएँ! युवा शक्ति से देश को राह दिखाएँ!”

इस मुहिम का उद्देश्य न केवल हिमाचल को नशामुक्त करना है, बल्कि इसे देश के सामने युवाओं की प्रेरक शक्ति के रूप में स्थापित करना भी है। सेलिब्रिटीज़ ने घोषणा की कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने संगीत, कार्यक्रमों व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जागरूकता फैलाएँगे। उन्होंने सभी हिमाचलवासियों से इस अभियान से जुड़ने और युवाओं को प्रेरित करने की अपील की है।

युवाओं ने दिखाया जोश: “अब नशा नहीं, क्रिकेट खेलेंगे!”

सोलन के युवाओं ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया। मैच में भाग लेने वाले रोहन, एक कॉलेज छात्र, ने कहा, “जब हमारे आइकॉन खुद मैदान में उतरकर संदेश दे रहे हैं, तो हमें भी नशे को ‘आउट’ करना होगा।” अभियान के तहत अगले चरण में प्रदेशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *