सस्ती दवाओं के प्रति लोगों को किया जागरूकसात मार्च को प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के अवसर पर सोलन अस्पताल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2008 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद देशभर में जनरिक दवाओं को किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत प्रदेश और देश की जनता को महंगी दवाओं की जगह सस्ते विकल्प मिलते हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिलती है।
सीएमओ डॉ. अमित रंजन ने बताया कि सोलन जिले में तीन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कार्यरत हैं, जहां लोगों को बाजार दर से काफी सस्ती दवाइयां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की विस्तृत जानकारी दी और लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। सोलन अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों को भी बताया गया कि वे जन औषधि केंद्रों से कम कीमत पर दवाएं प्राप्त कर सकते हैं।बाइट सीएमओ डॉ. अमित रंजन
