बिलासपुर में जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी बनी अखाड़ा, अब 25 को चुनाव

जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को भी नहीं हो पाया है। कोरम पूरा न होने के चलते जिलाधीश आबिद हुसैन ने अगली तारीख 25 जुलाई घोषित की है। जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में उठापटक का दौर जारी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह अध्यक्ष का पद अब महत्वपूर्ण बनता जा रहा है।

एक तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह क्षेत्र व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का संसदीय क्षेत्र और दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसका बनेगा अध्यक्ष इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है।   बता दें कि तीसरी बार हिमाचल की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ।

उपायुक्त आबिद हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि जिला परिषद के चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। लेकिन कोरम पूरा न होने के चलते इसे फिर से स्थगित करना पड़ा है। आज भी कोरम पूरा न होने की वजह से जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया।

जिलाधीश ने बताया कि उन्होंने 2 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के चलते इसकी तिथि 25 जुलाई रखी गई है। उस दिन फिर से चुनावी प्रक्रिया की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिला परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा से समर्थित मान सिंह धीमान पहले निर्वाचित घोषित हो चुके हैं।