सोलन, हिमाचल प्रदेश – सोलन में वकीलों ने एडवोकेट एक्ट संशोधन बिल के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सोलन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने पुराने डीसी ऑफिस चौक पर इस बिल का पुतला जलाकर अपना कड़ा रोष व्यक्त किया।प्रदर्शनकारी वकीलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस संशोधन बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक भारद्वाज का कहना है कि यह संशोधन बिल उनके अधिकारों का हनन करता है और उनके पेशे पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसलिए वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं।प्रदर्शन में जिले भर के वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार से अपनी मांगों को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक बिल को वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
बाइट आलोक भारद्वाज