“एल. आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सोलन के छात्र एवं छात्राओं ने लहराया परचम”

हिमाचल प्रदेश टेकनिकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने फार्मेसी विभाग के तीसरे, पांचवें एवं सातवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें एल. आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सोलन के छात्र और छात्राओं ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। तीसरे सेमेस्टर में आठवें स्थान पर रही कामिनी पंवर, कीर्ति जसवाल, प्रांजल कमल, नौवें स्थान पर विशाली शर्मा, हितेही चौहान, दसवें स्थान पर आशुतोष गुप्ता और योगिता ने अपनी जगह बनाई। पांचवें सेमेस्टर में शबनम (चौथे), सारिका (सातवें) और दसवें स्थान पर प्राची पराशर, शिवांश चौहान, आकांक्षा गौतम रहे।
सातवें सेमेस्टर में स्मृति अत्री (दूसरे), अंजली, जतिन, अंशिका, हरीश, रिया, कीर्ती भट्ट, प्रांजल, रीतिका (छठे), पल्लवी (आठवें) तथा सरिता और ईशानी (दसवें) स्थान पर रहीं।
शचि सिंह (निदेशक), डॉ. पी.पी. शर्मा (अकादमिक निदेशक), डॉ. अवनीत गुप्ता (प्रधानाचार्य) ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी।
एलआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स सभी छात्रों को बधाई देता है और उन्हें आगे की सफलता की शुभकामनाएँ देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *