बागवानों की आर्थिकी में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – जगत सिंह नेगी

बागवानों की आर्थिकी में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – जगत सिंह नेगी

राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न निर्णय ले रही है। जगत सिंह नेगी आज सोलन ज़िला के कोठों में युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करने के उपरांत स्थानीय निवासियों एवं बागवानों से विचार-विमर्श कर रहे थे।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में बागवानों का अहम  योगदान है। उन्होंने कहा कि बागवानों की आर्थिकी में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बागवानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि लगभग 01 हजार 200 हेक्टेयर क्षेत्र में कटिबंधीय फलों के उच्च घनत्व वृक्षों का रोपण कार्य किया जा रहा है जिससे 80 कृषक समूहों के लगभग 06 हजार 500 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के नालागढ़ और कुनिहार में 13 कलस्टर बनाए गए है जिसमें लगभग 200 हैक्टेयर भूमि पर अमरुद, अनार, पलम तथा मौसमी के वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कलस्टरों में सरकार द्वारा बागवानों की सुविधा के लिए सिंचाई व सौलर बाड बन्दी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
बागवानी मंत्री ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में विभिन्न ज़िला में आधुनिक मार्केट यार्ड बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि लगभग 300 करोड़ रुपए व्यय कर परवाणू, सोलन, पराला, करोल-टिक्कर, रोहडू तथा शिलारू में आधुनिक मार्केट यार्ड स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि इन मार्केट यार्ड से जहां बागवानों को कुशल और संगठित व्यापार की सुविधा मिलेगी वहीं अपनी उपज के लिए उचित भंडारण सुविधा, नीलामी प्लेटफार्म, प्रदर्शन क्षेत्र, व्यापारी दुकानें, बैंकिंग सेवा जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मिलेगी।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बागवानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से उनकी उपज को सही मूल्य दिलावाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र पर 531 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उद्यान विभाग सोलन की उप निदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, महासचिव आर.एन. चौहान, डॉ. रणजीत, युवा कांग्रेस के प्रभारी विनीत कमपोज, युवा कांग्रेस सोलन के महासचिव नितेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *