हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने आज सोलन में गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की। इस बैठक की अध्यक्षता एचआरटीसी चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने की। मान सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार को 15 मार्च का नोटिस दिया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है।यूनियन ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 6 मार्च को ड्राइवर और कंडक्टर यूनियन कड़े निर्णय लेने पर मजबूर होगी। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने केवल नोटिफिकेशन जारी कर ड्राइवरों और कंडक्टरों के भुगतान की घोषणा की है, लेकिन अब तक इसका संपूर्ण क्रियान्वयन नहीं हुआ है।मान सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अन्य कर्मचारियों का पांच वर्षों का बकाया भुगतान कर दिया है, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर यूनियन को केवल आंशिक भुगतान कर “लॉलीपॉप” देने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री पर सिर्फ आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि 6 मार्च से पहले उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेशभर में महा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।बाइट अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर