बिलासपुर : झंडूता बस स्टैंड से अस्पताल तक जाने वाली सड़क की हालत दयनीय, CM को लिखा पत्र

झंडूता विकास सभा क्षेत्र सुधार एवं विकास मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को झंडूता बस स्टैंड से अस्पताल तक जाने वाली सड़क की दयनीय हालत के बारे में शिकायत पत्र लिखा। जिसमें सभा ने गुहार लगाई है कि बस स्टैंड से अस्पताल झंडूता तक जाने वाली सड़क की हालत बहुत दयनीय है।

ज्ञापन सौंपते झंडूता विकास सभा के सदस्य

लोक निर्माण विभाग भी इस बारे में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभा के अध्यक्ष अजय नड्डा ने कहा कि लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अस्पताल व विकासखंड झंडूता से कोर्ट को जाने वाली सड़क की हालत बारिश के दौरान तालाब में बदल गई है। इस पर पैदल चलना भी नामुमकिन हो गया है। सड़क की सही हालत न होने की वजह से टैक्सी सुविधा भी नहीं मिल पाती है।

विकास मंच ने मांग की है कि बस स्टैंड से लेकर सिविल अस्पताल व विकासखंड को जाने वाले सर्कुलर रोड़ की हालत में सुधार किया जाए। इसके साथ ही झंडुत्ता बस स्टैंड से सिविल अस्पताल, सिविल कोर्ट, विकासखंड तथा तहसील कार्यालय के लिए एचआरटीसी की सरकारी टैक्सी सुविधा आम जनता के लिए जल्द से जल्द मुहैया करवाई जाए।

विकास मंच ने यह भी सपष्ट किया है कि अगर जल्द से जल्द इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो मंच के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासनिक व लोक निर्माण विभाग ऑफिस का घेराव भी किया जाएगा।