राज्य कैडर में समायोजन के फैसले का विरोधप्रदेश सरकार द्वारा पटवारी और कानूनगो जैसे राजस्व अधिकारियों के पदों को राज्य कैडर में लेने के निर्णय के खिलाफ सिरमौर जिला के ग्रामीण राजस्व पटवारी और कानूनगो महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। राजस्व अधिकारी परिसर में धरना देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।नारग इकाई के संघ प्रधान संदीप ठाकुर ने स्पष्ट किया कि उन्हें सरकार का यह निर्णय मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि पटवारी की भर्ती जिला स्तर पर होती है, और हर जिले के राजस्व मापदंड, भाषाई भिन्नताएं और प्रशिक्षण प्रणाली अलग-अलग होती हैं। ऐसे में राज्य कैडर में समायोजन करना न केवल व्यवहारिक रूप से कठिन है, बल्कि प्रशासनिक जटिलताओं को भी बढ़ा सकता है।संजीव कुमार, इकाई नारग के उप प्रधान, ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई थी, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने यह निर्णय ले लिया। उन्होंने यह भी कहा कि संघ की कई पदोन्नति से जुड़ी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।हालांकि, हड़ताल पर बैठे राजस्व अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगामी दिनों में बारिश या अन्य आपदाओं से कोई नुकसान होता है, तो वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे और राहत कार्य में पूरा सहयोग देंगे। लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।बाइट संजीव कुमार, इकाई नारग उप प्रधान