हिमाचल प्रदेश की शिकायत निवारण समिति की बैठक में कांग्रेस की पोल खुद उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ही खोल दी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिस विकास की दुहाई कांग्रेस सरकार देती आई है, उसकी सच्चाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दर्द में साफ झलक रही थी। भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जो सवाल हम अब तक सरकार से पूछ रहे थे, वही सवाल अब खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता उठा रहे हैं।
शैलेन्द्र गुप्ता ने तंज कस्ते हुए कहा कि बैठक में कुल पांच विधायकों को मौजूद रहना था, लेकिन कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक ही पहुंचे। इससे साफ जाहिर होता है कि बाकी विधायकों को जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं। अगर कांग्रेस खुद को विकास की सरकार बताती है तो फिर उनके अपने नेता और कार्यकर्ता ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान एक नेता ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि जनता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें सरकारी विभागों से गायब हो रही हैं। अगर सरकारी कामों से जुड़ी फाइलें ही लापता हो रही हैं, तो फिर जनता के हितों की रक्षा कौन करेगा? भाजपा नेता शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि “पहले भाजपा कांग्रेस सरकार पर विकास न होने का आरोप लगा रही थी, लेकिन अब खुद कांग्रेस के लोग ही हमारी बात पर मोहर लगा रहे हैं।” इससे साफ है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और जनता के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने में लगी है।
बाइट भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता