ठोड़ो मैदान के समीप कार पर गिरा सूखा पेड़, बड़ा हादसा टला

सोलन में देर रात से जारी बारिश अब कहर बरपाने लगी है। आज सुबह ठोड़ो मैदान के नीचे एक सूखा पेड़ अचानक भरभरा कर एक कार पर गिर गया, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है । वहीँ पुंजविला स्कूल के बच्चे भी इसी रास्ते से आते जाते है गनीमत रही कि यह पेड़ सुबह गिर गया और अगर देर से गिरता तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र में खतरनाक पेड़ों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए। लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर और सूखे पेड़ कभी भी गिर सकते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ सकता है।प्रशासन को सतर्कता बरतते हुए ऐसे पेड़ों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने होंगे, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके। सोलन में बारिश के चलते खतरा अभी भी बना हुआ है, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *