फलदार पेड़ों में फूलों की बहार और हो रही  बारिश से बढ़ेगी उपज: देवराज कश्यप

कृषि विभाग के उपनिदेशक  देवराज कश्यप ने किसानों को मौसम के मौजूदा हालात को “स्वर्णिम अवसर” बताते हुए जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि इस समय फलदार पेड़ों में फूल आने शुरू हो गए हैं, और अगर इस दौरान बारिश होती है, तो यह किसानों के लिए लाभ का दौर साबित हो सकता है। कश्यप ने बताया कि खेतों में गोबर की खाद डालने से  उपज को कई गुना बढ़ा सकते हैं। साथ ही, उन्होंने 28 फरवरी तक फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि की ओर ध्यान खींचा, ताकि किसान जोखिम कम कर सकें।
कृषि उपनिदेशक देवराज कश्यप   के मुताबिक, “बारिश के दौरान गोबर की खाद डालने से उसके पोषक तत्व मिट्टी में गहराई तक समा जाते हैं, जो फसल की वृद्धि में चार चांद लगा देते हैं।” उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे जैविक खाद को प्राथमिकता दें और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करें। साथ ही, उन्होंने चेताया कि “जिन किसानों ने अभी तक फसल बीमा नहीं कराया, वे 28 फरवरी से पहले इसे पूरा कर लें। बीमा होने पर प्राकृतिक आपदा के समय आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है।” कश्यप ने कहा कि सही तकनीक और सही समय पर काम करके किसान न सिर्फ उपज बढ़ा सकते हैं, बल्कि लागत भी कम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *