बारिश की मार, पर हौसलों की धार! सोलन में पुलिस भर्ती के दौरान युवतियों का जोश देखकर कुदरत भी झुकी!सोलन।

जहां एक तरफ मूसलाधार बारिश से युवतियों के रास्ते में अड़चन बनकर खड़ी हो गई, वहीं दूसरी ओर पुलिस में भर्ती का सपना लेकर आईं युवतियों का जज्बा आसमान छूता नजर आया! सोलन पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दिन सुबह-सुबह अचानक आई भारी बारिश ने सबकी राह रोक दी, मगर इन निडर युवतियों के हौसलों को डिगा नहीं पाई। मैदान में बारिश की वजह से व्यवस्था चरमराई, लेकिन ये जांबाज युवतियां सब्जी मंडी के शेड्स की ओर मुड़ीं और वहां फर्श पर बैठकर भी अपने सपने को पूरा करने की जिद में अडिग रहीं!ठंडी जमीन, गर्म जुनून!
बारिश की ठंडक और फर्श की सर्दी के बावजूद इन युवतियों के चेहरे पर मायूसी नहीं, बल्कि पुलिस की वर्दी पहनने का जुनून साफ झलक रहा था। एक युवती ने कहा, “बारिश रुकते ही हम फिर से मैदान में डट जाएंगे। ये मौका हमें किसी कीमत पर गंवाना नहीं है!” उनके साथ मौजूद परिजन भी उनके हौसले की “ढाल” बने नजर आए। किसी ने उन्हें गर्मागर्म चाय पिलाई, तो किसी ने उनके कपड़ों को सुखाने में मदद की।जज्बे को सलाम!
भर्ती प्रक्रिया के लिए आए अधिकारी भी इन युवतियों के जज्बे से हैरान थे। एक अधिकारी ने कहा, “ये दृढ़ संकल्प देखकर लगता है कि यही युवतियां आगे चलकर पुलिस की ताकत बनेंगी।” फिलहाल, सभी की नजरें बारिश के रुकने का इंतजार कर रही हैं, ताकि भर्ती का सिलसिला फिर से शुरू हो सके।अंतिम लड़ाई: बारिश vs जुनून!
सोलन की इन युवतियों ने साबित कर दिया कि मुश्किलें चाहे जितनी बड़ी हों, हौसले उनसे बड़े होते हैं। आज बारिश ने उनके कदम रोके जरूर, लेकिन उनके सपनों को धो नहीं पाई। अब पूरा शहर इनकी जीत का इंतजार कर रहा है… क्योंकि जिस जज्बे ने बारिश को भी मात दे दी हो, वो कामयाबी से दूर कैसे रह सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *