शिरगुल मंदिर समिति राजगढ़ द्वारा शिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया । जिसमें शिरगुल मंदिर मे स्थापित होने वाले शिंवलिंग व नंदी महाराज की मूर्ति के शहर के लोगो ने दर्शन किये और माथा टेक कर आर्शीवाद ग्रहण किया इस नगर परिक्रमा ने शिरगुल मंदिर से आरंभ होकर शहर की परिक्रमा करते हुए शिरगुल मंदिर में आकर विश्राम लिया उसके बाद मंदिर परिसर में शिवंलिग व नंदी महाराज का शईया दिवास करवाया गया । इसके साथ साथ प्राचीन शिरगुल देवता मंदिर ,सनातन धर्म मंदिर , शिव मंदिर हाब्बन रोड़ में भी सुबह से ही भक्तों की कतारे देखने को मिली और भक्तो ने शिंवलिंग का जलाभिषेक किया ओर पूजा अर्चना करके शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया इसके बाद रात्रि को सभी मंदिरो में शिवरात्रि की विषेश पूजा होगी और कल मंदिरो में भंडारे का आयोजन होगा ।