कंडाघाट के डेढ़ घराट के पास आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया! सोलन शिमला से आती जाती दो तेज रफ्तार कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार के एयरबैग तुरंत खुल गए, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ गईं और तेज धमाके के साथ भिड़ंत हो गई। चमत्कारिक रूप से कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।जैसे ही कंडाघाट पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम जारी है। इस खतरनाक टक्कर ने हाईवे पर सफर करने वालों को सावधान कर दिया है!