महाशिवरात्रि पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सोलन के प्राचीन नरसिंह मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। मंदिर परिसर “बम-बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा।सुबह 6 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर भांग, पंचामृत, रेवड़ी, चिरौंजी और मिश्री अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था संभालते हुए श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।मंदिर के पुजारी पूर्ण दत्त और अन्य भक्तों ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान शिव शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे, इसलिए यह पर्व हर साल श्रद्धा से मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर व्रत रखने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक्तों ने बताया कि वे हर साल इस शुभ अवसर पर उपवास रखते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। बाइट पूर्ण दत्त और भक्त