सोलन: एशिया के सबसे ऊंचे पहाड़ी शिव मंदिर, जटोली शिव मंदिर, में महाशिवरात्रि महापर्व को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, और इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस बार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश का प्रसिद्ध हार्मनी पुलिस बैंड विशेष रूप से मंदिर में प्रस्तुति देगा। यह बैंड बाबा भोलेनाथ के भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय करने वाला है, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होंगे।
50,000 श्रद्धालुओं के आने की संभावना, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
जटोली मंदिर प्रबंधन कमेटी के महासचिव डॉ. उपेंद्र कॉल ने बताया कि इस बार करीब 50,000 भक्तों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लिया गया है। मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा, और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि सभी श्रद्धालु निर्बाध रूप से बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकें।
श्रद्धालुओं से अपील: स्वच्छता और मर्यादा का रखें ध्यान
डॉ. कॉल ने सोलन और प्रदेश की जनता से अपील की है कि मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखें और मर्यादित परिधान पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि सभी भक्तों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
शिवरात्रि पर विशेष आकर्षण
हार्मनी पुलिस बैंड द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुति
भव्य रूप से सजेगा मंदिर परिसर
विशेष भंडारे और पूजा अनुष्ठान
50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के जयकारों से पूरा जटोली शिव धाम गूंज उठेगा, और श्रद्धालु इस दिव्य माहौल में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। हर हर महादेव!