स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला सोलन में डी-वॉर्मिंग डे का आयोजन किया गया, जिसके तहत सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई दी गई। विभाग की विभिन्न टीमें जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचीं और बच्चों को यह दवा पिलाई ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया, जिसमें अब तक लगभग 71% विद्यार्थियों को दवा दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जो 29% विद्यार्थी किसी कारणवश छूट गए हैं, उन्हें 27 फरवरी तक यह दवा उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि वे भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहें और एनीमिया जैसी समस्याओं से बच सकें। इसके साथ ही, उन्होंने वयस्कों से भी आग्रह किया कि वे भी वर्ष में दो बार इस दवा का सेवन करें, जिससे पेट के कीड़ों से छुटकारा मिल सके और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान बच्चों और बड़ों दोनों के लिए आवश्यक है, ताकि सभी स्वस्थ जीवन जी सकें।byte कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप हंस