प्रदेश सरकार पर खजाना खाली होने और विकास कार्य ठप होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं, जिससे विकास परियोजनाएं अटकी हुई हैं। लेकिन लोकनिर्माण विभाग सोलन के अधिकारियों का कहना है कि सभी निर्माण कार्य तेज़ी से जारी हैं और सड़कों व पुलों का निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है।लोकनिर्माण विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा ने जानकारी दी कि सोलन जिले में 25 सड़कों और 4 पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी कुल लागत 329 करोड़ रुपये है। इनमें 3 पुल नालागढ़ और 1 पुल अर्की विधानसभा क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं। सड़क निर्माण की बात करें तो 8 सड़कें सोलन, 4 कसौली, 5 अर्की और 8 नालागढ़ में बनाई जा रही हैं, जिनकी कुल लंबाई 292 किलोमीटर होगी। अब तक 40% कार्य पूरा हो चुका है और अगले वर्ष तक इन सड़कों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।लोकनिर्माण विभाग का दावा है कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की बाधा नहीं है और सभी परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी की जाएंगी।byte लोकनिर्माण विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा